बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमी की टॉपलेस तस्वीर आई सामने, बेड पर लेटकर दिया बोल्ड पोज
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमी (Image Credit: Instagram)

इन दिनों हर तरफ बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की चर्चा है. घर के अंदर आए कंटेस्टेंटस एक बाद एक खबरें बना रहे हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर बिग बॉस की एक एक्स कंटेस्टेंट काफी चर्चा में हैं. हम बात कर रहें हैं बिग बॉस 9 (Bigg Boss 9) में अपना दम दिखा चुकी ईरानी मॉडल मंदाना करीमी (Mandana Karimi) की. दरअसल मंदाना करीमी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन फिटनेस वीडियो और स्टाइलिस्ट फोटो शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैंस को एक कदम आगे जाकर सरप्राइज किया है. दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर टॉपलेस (Topless) तस्वीर शेयर की है.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मंदाना करीमी ने टॉपलेस तस्वीर शेयर की हो. लेकिन इस बार मंदाना का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा हफ्ते का सबसे पसंदीदा दिन संडे.

 

View this post on Instagram

 

Favourite day of the week #sunday #sunset #mood

A post shared by Mandanakarimi (@mandanakarimi) on

आपको बता दे कि बिग बॉस 9 में शिरकत करने वाली मंदाना करीमी को लेकर शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) पर पक्षपात का आरोप भी लग चुका है. घर के एक सदस्य पुनीत वशिष्ठ ने सलमान पर आरोप लगाया कि वो मंदना की खूबसूरती के कायल है और उसकी साइड लेते हैं.

मंदाना करीमी बॉलीवुड में भी अपना दम दिखा चुकी हैं. भाग जॉनी और क्या सुपर कूल है हम 3 में नजर आ चुकी हैं.