भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali Dubey को 24 घंटे के भीतर मिले चोरी हुए 25 लाख के जेवरात, एक्ट्रेस ने Yogi Adityanath के प्रति प्रगट किया आभार
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के अयोध्या के एक होटल से 25 लाख की कीमत के गहने और सामान चोरी हो गया था. इस केस को महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझा लिया और एक्ट्रेस के गहने वापस कर दिए. एक्ट्रेस ने योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रगट किया है.
Amrapali Dubey Got Stolen Jewelry Worth 25 Lakhs: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को लाखों के चोरी हुए जेवरात और सामान चौबीस घंटे के अदर वापस मिल गया है. इसके लिए आम्रपाली ने अयोध्या पुलिस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रगट किया है. आम्रपाली ने कहा है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि 24 घंटे के अंदर उनसा सामान वापल मिल गया है. यहां तक कि एक लिपस्टिक तक गायब नहीं हुई है. Ajay Devgn Visited The Kashi Vishwanath Temple: Drishyam 2 ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने काशी पहुंचे Ajay Devgn
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के पैरों तले जमीन उस वक्त खिसग गई, जब अयोध्या के एक होटल से उनके लाखों के जेवरात और सामान चोरी हो गया था. वे राम जन्मभूमि अयोध्या के होटल शाने अवध में अपनी मां के साथ रुकी हुई थीं. पर चोर ने मौका पाकर उनके मोबाइल और बैग गायब कर दिए जिसमें लाखों के जेवरात थे. एक्ट्रेस ने 24 नवंबर की सुबह 9 बजे अयोध्या पुलिस में मामला दर्ज कराया और पुलिस ने 25 तारीख की सुबह 8 बजे कॉल कर आम्रपाली को फोन करके बताया कि आपका सामान मिल गया है और चोर को हमने पकड़ लिया है.
न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक कोतवाली नगर सिविल लाइन एरिया में होटल शाने अवध में कमरा नंबर 415 में आम्रपाली दुबे अपनी मां के साथ ठहरी हुई थी. रात में सोते समय अपना कमरा लॉक करना भूल गई और श्रद्धालु बनकर होटल में आया चोर उनका बैग और मोबाइल फोन उठाकर चंपत हो गया था. सीसी टीवी फुटेज के सहारे अयोध्या पुलिस ने चोर को तलाशना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक चोर अपने माथे पर चंदन लगाए हुए घूम रहा था. पुलिस ने आनन-फानन में कई टीम बनाकर गुरुवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया. Leather Tube Dress पहन भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने गिराई बिजली, एक्ट्रेस की हॉटनेस ने यूजर्स के उड़ाए होश (See Pics)