पाकिस्तान में परफॉर्म कर मुश्किल में फंसे सिंगर मीका सिंह के खिलाफ मुंबई में सिने वर्कर्स ने किया प्रदर्शन
बैन लगने के बाद मीका सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीका ने कहा कि उन पर पाबंदियां लगाने के बावजूद वह भारत के लिए बेहतर काम करते रहेंगे. इसके साथ वो एफडब्ल्यूआईसीई के पदाधिकारियों से मिलेंगे.
जब से बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने पाकिस्तान जाकर परफॉर्म किया है विवाद उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. क्योंकि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने मीका पर बैन लगाते हुए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) से बॉयकॉट (Boycott) करने का फैसला लिया. हालंकि इसके बाद मीका ने मामले पर अपना पक्ष रखा है. मीका ने कहा कि उन पर पाबंदियां लगाने के फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लायीज (एफडब्ल्यूआईसीई) के फैसले के बावजूद वह भारत के लिए बेहतर काम करते रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया था कि मंगलवार को एफडब्ल्यूआईसीई के पदाधिकारियों से मिलेंगे. फेडरेशन इसके बाद अपने फैसले पर अंतिम फैसला लेगा.
लेकिन अब मुंबई में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मीका सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया है. सर पर काली पट्टी बांध और हाथों में मीका के खिलाफ पोस्टर लेकर उनका विरोध किया. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. यह भी पढ़े: FWICE के बैन पर मीका सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बात
आपको बता दे कि जनरल परवेज मुशर्रफ के रिश्तेतदार असद ने अपनी बेटी सेलिना की मेहंदी रस्म पर 'मीका सिंह नाइट' का आयोजन किया था. कार्यक्रम का आयोजन 8 अगस्त को कराची के डिफेंस हाउस अथॉरिटी (डीएचए), फेज-8 स्थित 23, बीच एवेन्य में किया गया था, जोकि डी कंपनी के सदस्य अनीस इब्राहिम और छोटा शकील के करांची स्थित आवास से बहुत ज्यादा दूर नहीं था.
करांची के एक प्रमुख अखबार से जुड़े पत्रकार ने बताया कि टिशू पेपर बनाने वाले असद, मुशर्रफ के कार्यकाल में करांची का एक बड़ा उद्योगपति बन गए. उन्होंने बताया कि असद क्रिकेटर से अब प्रधानमंत्री बने इमरान खान, जावेद मियांदाद और जहीर अब्बास समेत कई शीर्ष स्तर के पूर्व क्रिकेटरों के करीबी हैं.
प्रधानमंत्री से उनकी नजदीकी होने के कारण असद मीका सिंह और उनके 14-सदस्यीय दल को वीजा दिलवाने में कामयाब रहे और इस तरह उन्होंने आठ अगस्त को करांची में इस कार्यक्रम का आयोजन किया.