जरुरी जानकारी | जी एंटरटेनमेंट के शेयरधारकों ने पुनीत गोयनका को फिर से निदेशक नियुक्त करने के प्रस्ताव को किया खारिज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जी एंटरटेनमेंट के शेयरधारकों ने कंपनी के निदेशक के रूप में पुनीत गोयनका की फिर से नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

नयी दिल्ली, 29 नवंबर जी एंटरटेनमेंट के शेयरधारकों ने कंपनी के निदेशक के रूप में पुनीत गोयनका की फिर से नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, बृहस्पतिवार को कंपनी की 42वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में गोयनका की पुनर्नियुक्ति का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया।

गोयनका को निदेशक के रूप में पुनः नियुक्त करने के प्रस्ताव को कुल मतों में से केवल 49.54 प्रतिशत का समर्थन मिला, जबकि 50.4 प्रतिशत ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।

जील ने कहा, ‘‘ प्रस्ताव संख्या-3 (गोयनका की पुनर्नियुक्ति) कंपनी अधिनियम 2013 और सेबी (सूचीबद्धता दायित्व तथा प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम 2015 के प्रावधानों के तहत अपेक्षित बहुमत प्राप्त करने में विफल रहा।’’

कंपनी अधिनियम 2013 के तहत वार्षिक आम बैठक में साधारण प्रस्ताव पारित करने के लिए (50 प्रतिशत से अधिक) मतों का बहुमत अनिवार्य है।

यह गोयनका के लिए एक बड़ा झटका है, जो वर्तमान में कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं।

हालांकि, वित्त वर्ष 2023-024 के लिए वित्तीय विवरण को अपनाने, लाभांश की घोषणा करने और लागत लेखा परीक्षकों को पारिश्रमिक के अनुसमर्थन के लिए तीन अन्य प्रस्ताव पारित हो गए।

पुनीत गोयनका ने इस महीने की शुरुआत में जील के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, वे मीडिया तथा मनोरंजन क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी के सीईओ बने रहे। उन्होंने एजीएम में प्रबंध निदेशक के लिए पुनर्नियुक्ति से भी खुद को अलग कर लिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\