देश की खबरें | वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वी विजयसाई रेड्डी ने शनिवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और ‘‘निजी कारणों’’ का हवाला देते हुए राजनीति छोड़ने की घोषणा की।
![देश की खबरें | वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img.jpg)
नयी दिल्ली, 25 जनवरी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वी विजयसाई रेड्डी ने शनिवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और ‘‘निजी कारणों’’ का हवाला देते हुए राजनीति छोड़ने की घोषणा की।
वर्ष 2024 के आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद से संसद के उच्च सदन में अपना कार्यकाल समय से पहले समाप्त करने वाले वह वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चौथे सांसद हैं।
उन्होंने यहां राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।
रेड्डी ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि राज्यसभा में उनके छह साल के कार्यकाल में अभी साढ़े तीन साल बाकी हैं, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।
वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
धनखड़ से मिलने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है।’’
उपराष्ट्रपति को लिखे अपने संक्षिप्त त्याग पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘मैं, युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआर कांग्रेस पार्टी) से आंध्र प्रदेश का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्य के रूप में तत्काल प्रभाव से स्वेच्छा से इस्तीफा देता हूं। आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।’’
राज्यसभा ने बाद में रेड्डी के इस्तीफे को अधिसूचित कर दिया।
राज्यसभा महासचिव पी सी मोदी ने अधिसूचना में कहा, ‘‘राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य एवं सदन में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री वी. विजयसाई रेड्डी ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा राज्यसभा के सभापति ने स्वीकार कर लिया है, जो 25 जनवरी 2025 से प्रभावी हो गया है।’’
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, रेड्डी ने उपराष्ट्रपति के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।
उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘आज मैंने माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यसभा के माननीय सभापति ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’’
रेड्डी ने कहा कि उनके इस्तीफे को स्वीकार करने से पहले, उपराष्ट्रपति ने उनसे विशेष रूप से पूछा कि वह अपना इस्तीफे क्यों दे रहे हैं, और क्या यह स्वैच्छिक है या कोई दबाव है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभापति से कहा कि मेरा इस्तीफा स्वैच्छिक है तथा इसमें किसी प्रकार का दबाव नहीं है और मैंने केवल निजी कारणों से अपना इस्तीफा दिया है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी से बात की है, उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैंने कल अपनी पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी गारू से बात की। मैंने उन्हें विस्तार से बताया है कि मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला क्यों किया है और उन्होंने मुझे ऐसा नहीं करने की सलाह दी।’’
विजयसाई रेड्डी ने कहा, ‘‘इस तथ्य के बावजूद कि उन्होंने मुझे ऐसा न करने के लिए कहा था, लेकिन मैंने अपना निर्णय बरकरार रखा और इस्तीफा सौंप दिया है।’’
भविष्य की योजनाओं के बारे में रेड्डी ने कहा कि उनकी रुचि कृषि में है और विभिन्न विश्वविद्यालयों में अतिथि प्राध्यापक के रूप में व्याख्यान देना तथा युवाओं और छात्रों के साथ अपने ज्ञान को साझा करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हूं और मुझे वित्तीय बाजार में व्यापक अनुभव है तथा संसद सदस्य के तौर पर भी मेरा अच्छा-खासा अनुभव है। मैंने अपने 67 वर्षों के जीवन में जो भी ज्ञान अर्जित किया है, मैं उसे दूसरों के साथ साझा करना चाहूंगा, क्योंकि ज्ञान प्राप्त करना एक बात है और दूसरों के साथ साझा करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’’
राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल कुछ साल ही बचे होने के बीच, इस्तीफा देने की जरूरत पर रेड्डी ने कहा, ‘‘मैंने ईमानदारी से महसूस किया है कि मैं अपनी पार्टी के अध्यक्ष द्वारा मुझे दी गई जिम्मेदारी के साथ न्याय करने की स्थिति में नहीं हूं और इसी के मद्देनजर मैंने (राज्यसभा की सदस्यता से) इस्तीफा दिया है।’’
रेड्डी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह राज्यसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा दे देंगे और राजनीति छोड़ देंगे।
आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल था। 2024 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद से इस्तीफा देने वाले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चौथे राज्यसभा सदस्य हैं। पार्टी के राज्यसभा सदस्य एम वेंकट रमन, बी मस्तान राव यादव और आर कृष्णैया ने हाल ही में इस्तीफा दिया था।
रेड्डी के इस्तीफे के बाद, आगामी (राज्यसभा) उपचुनाव में यह सीट आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ राजग के खाते में जाने की उम्मीद है, क्योंकि यहां उसे भारी बहुमत प्राप्त है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)