आंध्र प्रदेश: सत्तारूढ़ पार्टी YSR कांग्रेस के सांसद के रघुराम कृष्णम राजू ने खुद के जान को बताया खतरा,  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिख मांगी सुरक्षा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Photo Credits-PTI)

अमरावती: हाल के दिनों में कुछ मुद्दों पर आंध्रप्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार को निशाना बनाने वाले सत्तारूढ़ दल वाईएसआर कांग्रेस के ही एक सांसद ने रविवार को अपनी ही पार्टी के विधायकों एवं कार्यकर्ताओं से अपनी जान पर खतरा होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. नरसापुरम के रघुराम कृष्णम राजू (K Raghurama Krishna Raju) ने कहा कि उन्होंने उपयुक्त सुरक्षा की मांग की क्योंकि आंध्र पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने में विफल रही है.

सांसद ने पीटीआई- से कहा,‘‘ एक विधायक ने मुझे भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी. वाईएसआरसी के कार्यकर्ता भी पिछले कुछ दिनों से धमकियां दे रहे हैं.. जब स्थानीय पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तब मैंने लोकसभा अध्यक्ष से सुरक्षा मांगी. ’’ यह भी पढ़े: कोरोना संकट: आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला- मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायकों की कटेगी 100 फीसद सैलरी

राजू के आरोप पर वाईएसआर कांग्रेस के नेता टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। तिरूमाला तिरुपति देवस्थानम की संपत्तियों की प्रस्तावित बिक्री, बालू की बिक्री आदि मुद्दों पर राजू ने पिछले कुछ दिनों से सरकार को निशाने पर ले रखा था। राजू ने कहा कि जब उन्होंने इन मुद्दों पर बात करने के लिए समय मांगा तब मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने उनकी नहीं सुनी। तब उन्होंने अपनी शिकायत सार्वजनिक रूप से जाहिर की.