नयी दिल्ली, आठ नवंबर शहादरा के ज्वाला नगर इलाके में एक व्यक्ति ने 'बीड़ी' मांगने पर 20 वर्षीय युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान कस्तूरबा नगर निवासी सनी के रूप में हुई है। कुछ वर्ष पहले वह हत्या के एक मामले में शामिल पाया गया था। उस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुख्य संदिग्ध के तौर पर ज्वाला नगर निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ने बताया कि बृहस्पतिवार को विवेक विहार थाने में एक एंबुलेंस से फोन आया कि ज्वाला नगर स्थित श्मशान घाट के पास एक युवक मृत मिला है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां युवक मृत अवस्था में मिला जिसकी नाक से खून बह रहा था।
गौतम ने कहा, "शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने से पहले सब्जी मंडी शवगृह में रख दिया गया है।"
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में राजेश को गिरफ्तार कर लिया।
राजेश ने पुलिस को बताया कि सनी उसके पास आया और उससे बीड़ी मांगी, जिससे वह क्रोधित हो गया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
डीसीपी ने बताया कि गुस्से में आकर राजेश ने एक बड़ा पत्थर उठाया और सनी पर घातक प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गौतम ने बताया कि राजेश के खिलाफ विवेक विहार पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)