देश की खबरें | एक्यूआई में सुधार के लिए भायखला व बोरीवली ईस्ट में निर्माण स्थलों पर काम रोका जाएगा: बीएमसी प्रमुख

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई के भायखला और बोरीवली ईस्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार 200 से अधिक रहने के मद्देनजर इन क्षेत्रों के निर्माण स्थलों पर 24 घंटे का नोटिस जारी होने के बाद काम बंद कर दिया जाएगा। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई, 30 दिसंबर मुंबई के भायखला और बोरीवली ईस्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार 200 से अधिक रहने के मद्देनजर इन क्षेत्रों के निर्माण स्थलों पर 24 घंटे का नोटिस जारी होने के बाद काम बंद कर दिया जाएगा। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त भूषण गगरानी ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि जब तक वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार नहीं होता तब तक निजी और सरकारी निर्माण स्थलों पर काम बंद रहेगा। इसमें महानगरपालिका द्वारा किए जा रहे निर्माण स्थल भी शामिल हैं।

बंबई उच्च न्यायालय द्वारा वायु गुणवत्ता निगरानी समिति के लिए नियुक्त किए गए अध्यक्ष गगरानी ने कहा कि इस संबंध में निर्देशों का पालन न करने पर महाराष्ट्र क्षेत्रीय नगर नियोजन अधिनियम की धारा 52 के तहत कार्रवाई की जाएगी और पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई जाएगी।

गगरानी ने बताया, ‘‘इन क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता में जबतक सुधार नहीं हो जाता तब तक संबंधित ‘डेवलपर’ और एजेंसियों को काम फिर से शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही मुंबई के एक्यूआई में सुधार न होने तक बीएमसी भी गड्ढे खोदने की अनुमति नहीं देगी।’’

मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ स्तर पर पहुंच गई, जिसके कारण बीएमसी के अधिकारियों ने प्रदूषण के नियंत्रण के लिए सख्त उपाय करने तथा निवासियों से एहतियाती कदम उठाने की अपील की।

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\