जरुरी जानकारी | विप्रो का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 2,870 करोड़ रुपये पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाप्रदाता विप्रो का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2023) का एकीकृत शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 2,870 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बेंगलुरु, 13 जुलाई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाप्रदाता विप्रो का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2023) का एकीकृत शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 2,870 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी का बीते वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही में 2,563.6 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
अप्रैल-जून, 2023 की तिमाही में विप्रो की परिचालन आय छह प्रतिशत बढ़कर 22,831 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने कहा, “उम्मीद है कि हमारे आईटी सेवा कारोबार खंड से राजस्व 272.2 करोड़ डॉलर से 280.5 करोड़ डॉलर के बीच रहेगा।”
विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) थिएरी डेलापोर्ट ने कहा कि कंपनी का पहली तिमाही का परिणाम बड़े सौदों की बुकिंग, ग्राहकों की मजबूत वृद्धि और मजबूत मार्जिन के कारण हासिल हुआ है।
डेलापोर्ट ने कहा, “ग्राहकों के विवेकाधीन खर्च में धीरे-धीरे कमी के बावजूद हमने नए कारोबार की गति को बनाए रखा है।’’
कृत्रिम मेधा (एआई) पर उन्होंने कहा कि विप्रो एआई360 को बाजार में उतारना और एक अरब डॉलर के निवेश से कंपनी बदलाव वाले एक प्रमुख भागीदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)