विलियमसन (129) और निकोल्स (56) दोनों बल्लेबाज पहले सत्र में आउट हुए। लंच के समय बीजे वाटलिंग 13 और मिशेल सैंटनर 11 रन पर खेल रहे थे।
विलियमसन ने सुबह 94 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। उन्होंने पहले दिन रोस टेलर (70) के साथ 120 रन की साझेदारी की थी जिससे न्यूजीलैंड तीन विकेट पर 222 रन बनाने में सफल रहा था।
निकोल्स ने 42 रन से आगे खेलना शुरू किया और जल्द ही अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया। विलियमसन ने दिन का अपना पहला रन बनाने के लिये 13 गेंदों का इंतजार किया और इसके बाद नसीम शाह की गेंद पर बेहतरीन कवर ड्राइव से अपना शतक पूरा किया।
शतक पूरा करने के बाद उन्होंने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने निकोल्स की शार्ट पिच गेंदों से परीक्षा ली। उन्होंने आखिर में नसीम शाह की गेंद पर पुल करने के प्रयास में कैच दिया।
निकोल्स हालांकि क्रीज नहीं छोड़ना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद उनकी बांह से लगकर गयी है। विलियमसन से चर्चा के बाद वह पवेलियन लौट गये लेकिन टेलीविजन रीप्ले से साफ हो गया कि बल्लेबाज का अनुमान सही था।
विलियमसन इसके तुरंत बाद लेग स्पिनर यासिर शाह की गेंद पर स्लिप में हारिस सोहेल को कैच देकर पवेलियन लौटे। अंपायर ने हालांकि उन्हें आउट नहीं दिया क्योंकि उन्हें लगा कि कैच सही तरह से नहीं लिया गया लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि कैच सही था।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)