देश की खबरें | संगठन के सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा

जयपुर, 21 अप्रैल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी में 'खींचतान' की बात को यह कहते हुए टाल द‍िया क‍ि वह संगठन के सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे और सब एक हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का पुनर्गठन मुख्‍यमंत्री का विशेषाधिकार है।

डोटासरा ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं संगठन का आदमी हूं और संगठन के सभी लोगों को साथ लेकर चलूंगा। आज मैं कह सकता हूं कि हम सब एक हैं और कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं।’’

उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सचिन पायलट के मुद्दे पर डोटासरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सच‍िन पायलट जी के मुद्दे पर ...उन्होंने स्वयं अपनी बात रखी है। जैसा वे (पायलट) खुद बार-बार कहते हैं क‍ि मैंने अपनी बात आलाकमान तक पहुंचा दी है। प्रभारी (सुखजिंदर सिंह रंधावा) कहते हैं क‍ि मैंने भी अपनी बात आलाकमान तक पहुंचा दी है। ऐसे में आज की तारीख में किसी तीसरे आदमी को उनके बारे में ट‍िप्पणी नहीं करनी चाहिए।’’

चुनाव से पहले राज्‍य मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की संभावना पर डोटासरा ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल का पुनर्गठन मुख्‍यमंत्री का विशेषाधिकार होता है, इसके बावजूद राजनीति में संभावनाएं बनी रहती हैं। इसल‍िए जरूरी नहीं है क‍ि (मंत्रिमंडल पुनर्गठन) नाहो या फिर करना ही पड़े। यह मुख्‍यमंत्री का विशेषाधिकार है।’’

डोटासरा ने एक सवाल के जवाब में कहा क‍ि चुनाव पूर्व सर्वे में अगर पता चलता है कि उनके सहित किसी भी व्यक्ति की उसके क्षेत्र में लोकप्रियता नहीं है तो उसे टिकट नहीं मिलनी चाहिए।

डोटासरा ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्‍वास है क‍ि पार्टी उसी को ट‍िकट देगी जो जनता के बीच लोकप्रिय है। जो जनता के बीच जाएगा, जनता की सेवा करेगा, काम करेगा।’’

जयपुर में हाल ही में हुई आत्‍महत्‍या की दो घटनाओं में सरकार के एक मंत्री व पार्टी के एक विधायक पर लगे आरोपों के बारे में डोटासरा ने कहा, ‘‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं क‍ि जांच में हमारी पार्टी का कोई नेता कार्यकर्ता अगर दोषी पाया जाता है तो पार्टी 101 प्रतिशत उसे खिलाफ कार्रवाई करेगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)