देश की खबरें | झारखंड में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे: केजरीवाल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की और कहा कि वह राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
नयी दिल्ली, 26 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की और कहा कि वह राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
सोरेन ने आज दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और कहा कि उन्होंने उनसे नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने झारखंड में शानदार ढंग से चुनाव लड़ने और जीतने के लिए सोरेन और उनकी पत्नी को बधाई दी।
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से उन्होंने संघर्ष किया और चुनाव लड़ा, जेल गए और फिर चुनाव से पहले वापस आए, वह हम सभी के लिए बहुत प्रेरणादायक है।’’
यहां अपने आवास पर बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम सभी परसों उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि उनके लिए पांच साल मंगलमय हों और वे झारखंड की विकास यात्रा को पहले की तरह जारी रखें।’’
सोरेन ने कहा कि उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के अपने मित्रों से भी मुलाकात की और उन्हें शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)