क्यों नाकाम रहीं इस्राएल पर दागी गई ईरानी मिसाइलें
ईरान ने धमकी दी है कि वह इस्राएल से हमास के नेता इस्माइल हानियेह की हत्या का बदला लेगा.
ईरान ने धमकी दी है कि वह इस्राएल से हमास के नेता इस्माइल हानियेह की हत्या का बदला लेगा. अगर ईरान कार्रवाई करता है, तो मध्यपूर्व में जारी संघर्ष और व्यापक होने की आशंका है. कितनी सटीक और ताकतवर है ईरान की मिसाइलें?एक ओर जहां ईरान, हमास के नेता इस्माइल हानियेह की हत्या का बदला लेने की धमकी दे रहा है, वहीं एक नई रिपोर्ट ने उसके मिसाइल कार्यक्रम की क्षमता और सटीक होने पर सवाल उठाया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हमले की स्थिति में ईरान अपने जिस विकसित मिसाइल का इस्तेमाल कर सकता है, वे उतने सटीक नहीं हैं जितना पहले अनुमान लगाया गया था. समाचार एजेंसी एपी ने विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट की जानकारी दी है.
इस रिपोर्ट के आने से पहले इसी साल अप्रैल में ईरान ने इस्राएल पर ड्रोनों और मिसाइलो से हमला किया. तब अमेरिका और सहयोगी देशों ने कई ईरानी ड्रोनों और मिसाइलों को गिरा दिया. कई ईरानी प्रोजेक्टाइल खुद भी नष्ट हो गए. वे या तो लॉन्चिंग के समय ही नाकाम रहे या दागे जाने के बाद क्रैश हो गए.
ईरान की मिसाइलें सटीक क्यों नहीं
'जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉन प्रोलिफरेशन' के कुछ विश्लेषकों ने नेवाटिम एयर बेस पर हुए एक हमले में ईरान द्वारा दागी गई मिसाइल का विश्लेषण किया था. उनका मानना है कि ईरान ने अपनी इमाद मिसाइल का इस्तेमाल किया होगा, जो उत्तर कोरियाई डिजाइन के मिसाइल हैं. यह ईरान की शहाब-3 मिसाइल का ही एक प्रकार है.
कोई मिसाइल कितना प्रभावशील है, उसका पता मिसाइल के असल लक्ष्य से लेकर मिसाइल के प्रभाव वाले क्षेत्र की दूरी माप कर किया जाता है. इसमें, जहां मिसाइल का लक्ष्य था और जहां वो गिरा है, वो घेरा मापा जाता है. फिर उस दूरी का औसत निकाला जाता है. इस घेरे को 'सर्कुलर एरर प्रोबेबल' कहा जाता है. इससे मिसाइल की सटीकता का अंदाजा लगता है.
अगर यह मान लिया जाए कि ईरान ने इस्राएली लड़ाकू जेट एफ-35I के हैंगरों पर निशाना साधा था, तो हैंगरों और मिसाइलों के प्रभाव क्षेत्रों के बीच की दूरी को मापने के बाद लगभग 1.2 किलोमीटर (0.75 मील) का औसत सामने आया है. जितना कम औसत, उतना प्रभावशाली मिसाइल.
विश्लेषकों ने इमाद मिसाइल का औसत 500 मीटर माना था, लेकिन यह आंकड़ा तो उससे भी ज्यादा खराब निकला. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने अपने इसी मिसाइल से कई संभावित खरीदारों को बेचने की भी कोशिश की, यह कहते हुए कि इसका सर्कुलर एरर प्रोबेबल 50 मीटर का है.
ईरान की मिसाइलों में लॉन्च के वक्त ही थी कमी
अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जॉर्डन सभी ने कई ईरानी मिसाइलें मार गिराए. अमेरिका ने बम ले जाने वाले 80 ड्रोन और कम-से-कम छह बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया है. इस्राएल ने मिसाइल सुरक्षा को भी सक्रिय किया गया, हालांकि उसका 99 फीसदी मिसाइलों को भेदने और मार गिराने का दावा बेबुनियाद साबित हुआ.
नाम ना बताने की शर्त पर कई अमेरिकी अधिकारियों ने एपी को बताया कि उनका आकलन है कि 50 प्रतिशत ईरानी मिसाइलें लॉन्च के समय ही विफल रहे या अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इससे ईरान के मिसाइल शस्त्रागार की क्षमताओं पर और संदेह पैदा होता है.
भू-राजनीतिक कारणों से मिसाइलों का आकलन अहम
इस्राएल और ईरान सीमाई तौर पर नहीं जुड़े हैं. दोनों देश एक-दूसरे से लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी पर हैं. ऐसे में ईरान की मिसाइल क्षमता भांपना और भी अहम हो जाता है. किसी भी सीधे हमले के लिए जरूरी है मिसाइल का कारगर तरीके से अपने लक्ष्य तक पहुंचना, वह भी बिना दुर्घटनाग्रस्त हुए. इसमें भी मौसम, गर्मी, बारिश वगैरह की अहम भूमिका होती है क्योंकि इन पक्षों के कारण मिसाइलें डगमगा सकते हैं.
यह आशंका भी है कि इस्राएल की रक्षा क्षमताओं को निशाना बनाने के लिए ईरान अपने समर्थक चरमपंथी समूहों, जैसे कि यमन के हूथी विद्रोही गुट या लेबनान के हिज्बुल्लाह से भी मदद ले सकता है. इस्राएल और हिज्बुल्लाह के बीच 25 अगस्त को संघर्ष भी हुआ और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया.
हालांकि, यह लड़ाई अनियंत्रित नहीं हुई और दोनों पक्षों ने संकेत दिए कि वे फिलहाल संघर्ष को व्यापक युद्ध की शक्ल नहीं देना चाहते हैं. इसके बावजूद ईरान की ओर से मंडरा रहा खतरा अभी कायम है. उसके बैलिस्टिक मिसाइलों की क्षमता पर भले ही सवाल हो, लेकिन ईरान के परमाणु कार्यक्रम और उसके न्यूक्लियर हथियार विकसित करने की आशंकाएं बड़ा खतरा हैं.
एसके/एसएम (एपी)