देश की खबरें | डब्ल्यूएचओ अगले सप्ताह कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर करेगा अंतिम फैसला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के लिए आपात उपयोग सूचीबद्धता (ईओएल) दर्जा मंजूर करने के बारे में अगले सप्ताह अंतिम फैसला करेगा। उसने मंगलवार को यह बात कही।
नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के लिए आपात उपयोग सूचीबद्धता (ईओएल) दर्जा मंजूर करने के बारे में अगले सप्ताह अंतिम फैसला करेगा। उसने मंगलवार को यह बात कही।
इस वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने ट्वीट किया, ‘‘ डब्ल्यूएचओ और विशेषज्ञों का एक स्वतंत्र समूह इस बात को लेकर जोखिम/मूल्यांकन करने और अंतिम फैसला करने के लिए अगले सप्ताह बैठक करेंगे कि क्या कोवैक्सीन के लिए आपात उपयोग सूचीबद्धता मंजूर की जाए। ’’
डब्ल्यूएचओ की रणनीतिक टीकाकरण विशेषज्ञ दल परामर्शदात्री (एसएजीई) ने ईयूएल पर अपनी सिफारिशें देने एवं अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को बैठक की थी।
डब्ल्यूएचओ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ कोवैक्सीन विनिर्माता भारत बायोटेक लगातार डब्ल्यूएचओ को आंकड़े सौंप रहा है और डब्ल्यूएचओ के अनुरोध पर 27 सितंबर को उसने अतिरिक्त सूचनाएं भी सौंपी। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ फिलहाल इस सूचना की समीक्षा कर रहे हैं और यदि वह सभी चिंताओं का हल करता हैं तो डब्ल्यूएचओ मूल्यांकन अगले सप्ताह अंतिम रूप से हो जाएगा।’’
उसने एक अन्य ट्वीट में कहा कि डब्ल्यूएचओ और स्वतंत्र विशेषज्ञों के तकनीकी सलाहकार दल द्वारा की जाने वाली आपात उपयोग सूचीबद्धता प्रक्रिया यह तय करने के लिए है कि विनिर्मित उत्पाद(उदाहरण कोई टीका) की आश्वस्त गुणवत्ता है तथा यह सुरक्षित एवं प्रभावी है।
एसएजीई मसौदा एजेंडे के अनुसार भारत बायोटेक ने टीके के सुरक्षित होने पर और उसके क्लीनिकल परीक्षण (पहले से तीसरे चरण तक के परीक्षण प्रतिफल एवं विपणन पश्चात सबंधी बातों), जोखिम प्रबंधन योजना, अन्य क्रियान्वयन विचारों पर एक प्रजेटेंशन दिया था।
एसएजीई टीके और प्रौद्योगिकी से लेकर अनुसंधान एवं विकास, टीकाकरण की आपूर्ति , उसकी अन्य बातों समेत वैश्विक नीतियों एवं रणनीतियों पर डब्ल्यूएचओ को सलाह देने के लिए अधिकृत है।
एजेंडे के अनुसार उम्मीद है कि एसएजीई सदस्य हाना नोहनेक टीके के लिए मसौदा सिफारिश पेश करें और सत्र अपनी सिफारिशें करेगा।
डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम सूचना के अनुसार डब्ल्यूएचओ फिलहाल टीका निर्माता के आंकड़ों की समीक्षा कर रहा है और इस टीके पर फैसले की तारीख अक्टूबर 2021 है।
स्वदेशी कोवैक्सीन टीका उन छह टीकों में एक है जिन्हें भारत के दवा नियामक से आपात उपयोग मंजूरी मिली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)