डब्ल्यूएचओ ने अफ्रीका में महामारी में तेजी आने की चेतावनी दी

डब्ल्यूएचओ अफ्रीका के प्रमुख माशिदिसो मोइती ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफ्रीका के 54 देशों में से आधे से अधिक में सामुदायिक संचरण शुरू हो गया है और ‘‘यह गंभीर लक्षण हैं.’’ महाद्वीप में यह वायरस मुख्यत: यूरोप से आया और यह शहरी इलाकों और व्यावसायिक केंद्रों से और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (Photo Credits: IANS)

डब्ल्यूएचओ अफ्रीका के प्रमुख माशिदिसो मोइती ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफ्रीका के 54 देशों में से आधे से अधिक में सामुदायिक संचरण शुरू हो गया है और ‘‘यह गंभीर लक्षण हैं.’’ महाद्वीप में यह वायरस मुख्यत: यूरोप से आया और यह शहरी इलाकों और व्यावसायिक केंद्रों से और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है.

मोइती ने कहा, ‘‘मुझे आशंका है कि जब तक प्रभावी टीका नहीं मिल जाता है, हमें संभवत: इसके साथ जीना पड़ेगा.’’

अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख नौ हजार से अधिक मामले हैं.

Share Now

\