देश की खबरें | दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों से केजरीवाल का क्या संबंध: भाजपा ने पूछा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से यह स्पष्ट करने की मांग कि क्या हाल में दिल्ली में 400 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों से उनकी पार्टी का कोई संबंध है।

नयी दिल्ली, 14 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से यह स्पष्ट करने की मांग कि क्या हाल में दिल्ली में 400 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों से उनकी पार्टी का कोई संबंध है।

दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि 12वीं कक्षा के एक छात्र ने शहर के 400 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी थी और उसके माता-पिता का संबंध एक ऐसे गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) से है, जो एक राजनीतिक दल का समर्थन करता है।

पुलिस ने हालांकि राजनीतिक पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि एनजीओ ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का भी समर्थन किया था।

इस खुलासे के मद्देनजर आप ने भाजपा पर विधानसभा चुनाव से पहले 'मनगढ़ंत' कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस के पास अभी तक 'कोई सबूत' नहीं आया है।

पुलिस के निष्कर्षों को 'बहुत संवेदनशील और गंभीर' करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि जांच के दौरान यह भी पाया गया कि छात्र के माता-पिता कुछ गैर-सरकारी संगठनों से जुड़े थे जो अतीत में ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जाता है।

उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह खबर गहरे संदेह पैदा कर रही है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि 'आप' के ऐसे अवांछित एनजीओ और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों से गहरे संबंध हैं।"

उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल बकवास करते हैं और झूठे बयान देते हैं। मैं स्पष्ट रूप से पूछना चाहता हूं कि क्या 'आप' सामने आ रहे भयावह और खतरनाक तथ्यों से अपने संबंध को स्पष्ट करेंगे, क्योंकि मामले में सामने आ रहे तंत्र से आपके साथ सीधी वैचारिक समानता दिखाई दे रही है।’’

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी इस मुद्दे पर आप पर निशाना साधा और दावा किया कि मामले की जांच के मद्देनजर उक्त एनजीओ, आप और उसके नेताओं के बीच संबंध कहीं न कहीं दिखाई देंगे।

उन्होंने कहा, "यह एक संयोग नहीं है... वे ई-मेल सोची-समझी साजिश के तहत 400 स्कूलों को भेजे गए, ताकि दिल्ली में डर का माहौल बनाया जा सके, क्योंकि उन्हें चुनाव जीतना था।"

उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल न केवल दिल्ली के बल्कि देश के भी दुश्मन हैं। दिल्ली इस 'आपदा' से मुक्त हो, क्योंकि उन्होंने (आप ने) दिल्ली को बर्बाद कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\