देश की खबरें | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पाथर प्रतिमा विस्फोट में आठ लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा में गैस सिलेंडर विस्फोट में मारे गए आठ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

कोलकाता, दो अप्रैल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा में गैस सिलेंडर विस्फोट में मारे गए आठ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बुधवार को गिरफ्तार किया गया फैक्टरी मालिक लाइसेंस धारक था, जबकि गुजरात विस्फोट में शामिल व्यक्ति के पास ऐसी यूनिट संचालित करने की अनुमति नहीं थी।

पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी और विस्फोट स्थल के पास पटाखा निर्माण इकाई के मालिक चंद्रकांत बनिक को गिरफ्तार किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे बहुत दुख है कि एक ही परिवार के सदस्य इस विस्फोट में मारे गए। गैस सिलेंडर को पटाखों के पास रखने की क्या जरूरत थी?’’

गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक गोदाम में हुए विस्फोट और आग में कम से कम 21 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हुए।

बनर्जी ने कहा, ‘‘हमें इससे सबक लेना चाहिए और सभी को सतर्क रहना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।’’

उन्होंने यह भी बताया कि वह 14 अप्रैल को कालीघाट में स्काईवॉक और महीने के अंत में दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन करेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\