कोलकाता, चार सितंबर कोलकाता के एक अस्पताल में पिछले महीने एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या से संबंधित मामले में बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार के कार्यालयों के घेराव के दौरान पांसकुड़ा और ओंडा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई।
वहीं, कांग्रेस ने भी इस मामले पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जांच में तेजी लाने की मांग की।
ऐसी घटनाओं को रोकने में "विफलता" के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पांसकुड़ा और बांकुड़ा जिले के ओंडा में नारेबाजी की और टायर जलाए।
एक अधिकारी ने बताया कि पांसकुड़ा व ओंडा में जिला प्रशासन कार्यालयों के घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई, लेकिन स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र "असली दोषियों को बचा रहा है" और "जांच से ध्यान भटका रहा है।”
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के घेराव का नेतृत्व किया और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग दोहराई।
इस बीच, भाजपा समर्थकों ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के लिए न्याय की मांग करते हुए तख्तियां लेकर मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड चौराहे पर धरना जारी रखा।
वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले की जांच में तेजी लाने की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थोड़ी देर के लिए शहर के दक्षिणी हिस्से में ए.जे.सी. बोस रोड को अवरुद्ध कर दिया और विरोधस्वरूप टायर जलाए।
पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष पाठक के नेतृत्व में आंदोलनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धमकी दी कि अगर जांच में देरी हुई और सीबीआई जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने में विफल रही तो विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया जाएगा।
पाठक ने कहा, "पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा के बीच एक मौन सहमति है। अगर टीएमसी जांच को पटरी से उतारने की कोशिश करती है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।"
उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त को शहर के सरकारी आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार कक्ष में युवा चिकित्सक का शव मिला था। इस घटना से देश भर में आक्रोश फैला हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)










QuickLY