ताजा खबरें | पश्चिम बंगाल: सात लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 15.35 प्रतिशत मतदान

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. पश्चिम बंगाल के सात लोकसभा क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक 15.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोलकाता, 20 मई पश्चिम बंगाल के सात लोकसभा क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक 15.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उलुबेरिया संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 17.25 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद आरामबाग (अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित) में 16.38 प्रतिशत, हावड़ा में 15.20 प्रतिशत, बनगांव (अनुसुचित जाति) में 15.19 प्रतिशत, बैरकपुर में 15.08 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 14.43 प्रतिशत और हुगली में 14.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

इस चरण में कुल 1,25,23,702 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं जिनमें 63,51,320 पुरुष, 61,72,034 महिलाएं और 348 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इन सात लोकसभा सीट के लिए 13,481 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।

निर्वाचन आयोग ने 57 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। करीब 30 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 60 हजार से अधिक केंद्रीय बल कर्मियों को तैनात किया गया है।

राज्य की सात लोकसभा सीट पर कुल 88 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार बनगांव से मैदान में हैं। बनगांव लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस के विश्वजीत दास के बीच मुकाबला है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\