देश की खबरें | क्या एनएसई और सेबी पर अडाणी समूह पर नरमी बरतने का दबाव था: कांग्रेस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ (एनएसई) अडाणी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने में विफन रहा है।
नयी दिल्ली, नौ फरवरी कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ (एनएसई) अडाणी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने में विफन रहा है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि क्या भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) और एनएसई पर किसी तरह का ‘‘दबाव’’ था कि उसने इस कारोबारी के साथ नरमी बरती है?
रमेश ने कांग्रेस की ‘हम अडाणी के हैं कौन’ श्रृंखला के तहत पिछले कुछ दिनों की तरह बृहस्पतिवार को भी सरकार और प्रधानमंत्री से कुछ सवाल किए।
उन्होंने दावा किया कि सेबी जैसे बाजार नियामक भारतीय पूंजी बाजार की रक्षा करने में विफल रहे हैं जिससे न सिर्फ इनकी छवि धूमिल हुई, बल्कि भारत के वित्तीय बाजार की गरिमा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
कांग्रेस नेता का कहना है कि अडाणी समूह के खिलाफ स्टॉक में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगे हैं।
अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में गिरावट आई है।
वहीं, अडाणी समूह ने कहा है कि वह सभी कानूनों और सूचना प्रकट करने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)