देश की खबरें | हम अपनी गलतियों और कमियों की समीक्षा करेंगे: देवेंद्र यादव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली और अब गलतियों तथा कमियों की समीक्षा की जाएगी।

नयी दिल्ली, आठ फरवरी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली और अब गलतियों तथा कमियों की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने दावा किया कि नतीजों से स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल की झूठ और धोखे की राजनीति को दिल्ली की जनता नकार चुकी है।

निर्वाचन आयोग द्वारा शाम सात बजे तक जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा दिल्ली की 70 में से 47 सीट जीत गई है और एक पर उसकी बढ़त बरकरार है। इस प्रकार वह 48 सीट पर जीत या बढ़त के साथ निर्णायक बहुमत हासिल करती दिख दिख रही है, जबकि आप 22 सीट पर सिमटने के कगार पर है। एक बार फिर कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में अपना खाता खोलती नहीं दिख रही है।

देवेंद्र यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम स्पष्ट संकेत हैं कि अरविंद केजरीवाल की झूठ और धोखे की राजनीति को दिल्ली की जनता नकार चुकी है। कांग्रेस संगठन के सभी सिपाहियों ने न्याय की लड़ाई बेहद मज़बूती के साथ लड़ी मगर परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी कमियों और गलतियों की समीक्षा करेंगे और दिल्ली की जनता की सेवा का कार्य निरंतर जारी रखेंगे, दिल्ली वालों के साथ हर क्षण खड़े रहेंगे।’’

यादव ने कहा कि जनता का जनादेश शिरोधार्य है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\