देश की खबरें | राजस्थान सरकार गिराने के षडयंत्र के और भी तथ्य हमारे पास हैं: डोटासरा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनके पास इस बात के और बड़े तथ्य हैं कि भगवा दल के नेताओं ने राज्य की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया था।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, छह दिसंबर राजस्थान के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनके पास इस बात के और बड़े तथ्य हैं कि भगवा दल के नेताओं ने राज्य की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया था।

डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा,'‘मैं कहना चाहता हूं कि हमारे पास और भी बहुत बड़े तथ्य हैं जो यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि अमित शाह, (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी, धर्मेंद्र प्रधान व बाद में राज्यसभा सांसद बने एक व्यक्ति ने राजस्थान की लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गयी सरकार को गिराने का षडयंत्र किया था।'’

यह भी पढ़े | Bharat Bandh on 8th Dec: किसानों के भारत बंद को शिवसेना का भी समर्थन, कहा- अन्नदाताओं के आंदोलन में स्वेच्छा से सभी लें हिस्सा.

डोटासरा ने कहा,'‘ पैसे का षडयंत्र चला, खरीदने की कोशिश हुई लेकिन हमारे विधायक डटे रहे और उनके कुप्रयास सफल नहीं हुए।'’

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया था कि भाजपा ने कुछ महीने पहले उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया था और वह 'यह गेम फिर शुरू कर रही है।' हालांकि भाजपा नेताओं ने गहलोत के आरोपों को मर्यादाहीन बताते हुए खारिज कर दिया।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: भारत बंद में शामिल नहीं होगा RSS से जुड़ा भारतीय किसान संघ.

डोटासरा ने भाजपा नेताओं के गहलोत के आरोपों को लेकर दिए गए बयानों की ओर इशारा करते हुए कहा,‘‘मैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह से पूछना चाहता हूं कि क्या भाजपा के केंद्रीय नेताओं की शह पर आपने राजस्थान की प्रजातांत्रिक ढंग से चुनी गयी सरकार को गिराने का षडयंत्र नहीं किया था?, क्या आपने राज्यपाल महामहिम को विधानसभा सत्र बुलाने से नहीं रोका था?'’

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा,‘'राजस्थान में जिस तरह से भाजपा के केंद्र व राज्य के नेताओं ने सरकार गिराने के प्रयास का घिनौना कृत्य किया, वह राजस्थान ही नहीं, बल्कि समूचे देश की जनता ने देखा।'’

किसानों के आठ दिसंबर के भारत बंद के बारे में डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और राजस्थान में बंद रहेगा।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\