देश की खबरें | डब्ल्यूबीएफजेए समारोह: अपर्णा सेन को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रख्यात निर्देशक अपर्णा सेन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पश्चिम बंगाल फिल्म पत्रकार संघ (डब्ल्यूबीएफजेए) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

कोलकाता, 13 जनवरी प्रख्यात निर्देशक अपर्णा सेन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पश्चिम बंगाल फिल्म पत्रकार संघ (डब्ल्यूबीएफजेए) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

रविवार को यहां पुरस्कार स्वीकार करते हुए सेन ने आभार व्यक्त किया और बांग्ला सिनेमा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए समकालीन बांग्ला फिल्म निर्माताओं की प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम में ‘माणिक बाबर मेघ’ को सर्वश्रेष्ठ बांग्ला फिल्म का पुरस्कार मिला, जबकि चंदन सेन को फिल्म में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाज़ा गया।

श्रीजीत मुखर्जी और देबालॉय भट्टाचार्य को ‘बादामी हयनार कबाले’ और ‘पदातिक’ के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया, जबकि मुखर्जी की ‘ऊटी उत्तम’ को ‘ स्पेशल रिकॉगनिशन फॉर टेक्निकल इनोवेशन’ से सम्मानित किया गया।

अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता को ‘अजोग्या’के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के सम्मान से नवाज़ा गया।

समारोह में बांग्ला मनोरंजन जगत के प्रमुख सदस्य भी शामिल हुए जिनमें शाश्वत चटर्जी, ममता शंकर, परन बंद्योपाध्याय आदि शामिल थे।

प्रिया सिनेमा में आयोजित समारोह में राज कपूर को उनकी जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\