ताजा खबरें | बिहार में बाढ़ पर नेपाल सरकार के साथ मिलकर जल प्रबंधन नीति बनाई जाए: भाजपा सांसद

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. भाजपा सांसद रमा देवी ने बिहार के कई क्षेत्रों में हर साल आने वाली बाढ़ का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि इस संदर्भ में सरकार को नेपाल की सरकार से बातचीत करके जल प्रबंधन एवं बांध को लेकर नीति बनानी चाहिए।

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर भाजपा सांसद रमा देवी ने बिहार के कई क्षेत्रों में हर साल आने वाली बाढ़ का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि इस संदर्भ में सरकार को नेपाल की सरकार से बातचीत करके जल प्रबंधन एवं बांध को लेकर नीति बनानी चाहिए।

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया।

बिहार के शिवहर से लोकसभा सदस्य रमा देवी ने कहा कि हर साल आने वाली बाढ़ से जानमाल का भारी नुकसान होता और किसानों की लाखों एकड़ क्षेत्र में खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है, इसके साथ ही लोग पलायन करने के लिए विवश होते हैं।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि नेपाल सरकार से बात कर जल प्रबंधन एवं बांध से संबंधित नीति पर अमल किया जाना चाहिए और इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।

शून्यकाल में ही भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में घरों में छोटे-छोटे रोजगार करने वालों को घरेलू दर पर बिजली मिलनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि तमिलनाडु एवं केरल के बीच रेल पटरियों पर हाथियों की मौत को रोकने के लिए एक कार्यबल का गठन किया जाना चाहिए।

भाजपा सदस्य जगदम्बिका पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए यूरिया और दूसरे उर्वरकों की कीमत में कुछ छूट दी जानी चाहिए।

राकांपा की सुप्रिया सुले ने कहा कि केंद्र सरकार को महंगाई पर काबू पाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए और राज्यों के जीएसटी के बकाये का भुगतान करना चाहिए।

भाजपा के विजय कुमार दुबे ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खेल संसाधनों, सुविधाओं को उन्नत करने और स्टेडियम बनाने की मांग की।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के असंतुष्ट सदस्य रघुराम कृष्ण राजू ने आंध्र प्रदेश में शराब से प्राप्त होने वाले राजस्व समेत बड़े स्तर पर आर्थिक लेनदेन नकद में होने का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री से मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करते हुए डिजिटल माध्यम से लेनदेन बढ़ाया जाए।

कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने सांसदों का केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश का कोटा 10 से बढ़ाकर 50 करने की मांग की जिसका अनेक सदस्यों ने समर्थन किया।

भाजपा के संगमलाल गुप्ता, बसपा के रितेश पांडे, बीजद की शर्मिष्ठा सेठी, कांग्रेस की एस. ज्योतिमणि और कई अन्य सदस्यों ने लोक महत्व के अलग-अलग मुद्दे उठाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\