देश की खबरें | बिहार में लगातार बारिश के कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार बारिश के कारण बागमती, गंडक, गंगा, कमला बलान और कोसी सहित राज्य की अन्य प्रमुख नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।

पटना, आठ अगस्त बिहार के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार बारिश के कारण बागमती, गंडक, गंगा, कमला बलान और कोसी सहित राज्य की अन्य प्रमुख नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।

बिहार के जल संसाधन विभाग की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, "राज्य के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश के कारण बागमती, गंडक, गंगा, कमला बलान और कोसी जैसी प्रमुख नदियों के जल स्तर में वृद्धि जारी है।’’

विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पटना शहर के गांधी घाट और उसके आसपास के इलाकों में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और बृहस्पतिवार को यह 48.60 मीटर के खतरे के निशान को छू गई। बुलेटिन में बताया गया कि मुजफ्फरपुर और गायघाट तथा अन्य आसपास के इलाकों में बागमती नदी का जल स्तर 48.68 मीटर के खतरे के निशान को छू गया।

इसमें बताया गया कि मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का जलस्तर 49.7 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है।

इसी तरह, गंडक नदी ने बृहस्पतिवार को गोपालगंज और सिधवलिया में खतरे के निशान को पार कर लिया है।

पटना के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्रशेखर सिंह ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों में गंगा नदी में जलस्तर निश्चित रूप से बढ़ा है... हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती उपाय कर रहे हैं।’’

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, "अगले 24 घंटों में अररिया, अरवल, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\