खेल की खबरें | एससीजी पर लाइव क्रिकेट देखना शानदार अनुभव : जिम कूरियर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. चार बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जिम कूरियर आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले जब भी यहां आते तो टीवी पर क्रिकेट जरूर देखते लेकिन स्टीव वॉ के साथ बैठकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लाइव मैच देखने का उनका अनुभव अलग ही रहा ।

सिडनी, पांच जनवरी चार बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जिम कूरियर आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले जब भी यहां आते तो टीवी पर क्रिकेट जरूर देखते लेकिन स्टीव वॉ के साथ बैठकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लाइव मैच देखने का उनका अनुभव अलग ही रहा ।

कूरियर आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कारपारेशन (एबीसी) के कमेंटेटर हैं ।वह हर साल आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस से पहले मेलबर्न आते हैं ।

वह एबीसी के रेडियो शो ‘ग्रैंड स्टैंड’ पर भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ अतिथि कमेंटेटर के रूप में थोड़े समय के लिये आये थे ।

उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ मैं पहली बार लाइव क्रिकेट देख रहा हूं । मैने टीवी पर कई बार देखा है लेकिन मैदान पर पहली बार आया हूं । यहां की ऊर्जा देखने लायक है और आप उसे महसूस कर सकते हैं । बहुत अच्छा लग रहा है ।’’

विम्बलडन फाइनल 1993 खेलने वाले कूरियर ने कहा ,‘‘ मैं कभी लाडर्स पर नहीं गया । सिडनी पहला क्रिकेट ग्राउंड है जहां मैं आया हूं । यह काफी रोमांचक है । इतने क्रिकेट दिग्गजों के बीच बैठना शानदार अनुभव रहा । मैं स्टीव वॉ के साथ बैठा था जो शानदार इंसान है ।’’

यह पूछने पर कि क्या आपने विराट कोहली के बारे में सुना है, उन्होंने कहा ,‘‘ हां मैने सुना है । वह पहली ही गेंद पर आउट होने से बचा था ।’’

उन्होंने दिल्ली में डेविस कप खेलने के दिनों को याद किया और लिएंडर पेस को टेनिस हाल आफ फेम में शामिल होने पर बधाई दी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खुश हूं कि वह हाल आफ फेम में है । उसका कैरियर शानदार रहा है । मैंने भारत में डेविस कप में उसके खिलाफ खेला था । वह लीजैंड है ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\