कोरोना के खिलाफ जंग : विपक्ष ने कर्मियों का विशेष भत्ता बढ़ाने का दिल्ली सरकार से अनुरोध किया
जमात

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली सरकार से कहा कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल अपने कर्मचारियों के विशेष भत्ते और अनुग्रह राशि में वृद्धि करे।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों और अन्य कर्मियों के सामने आने वाली समस्याओं को रेखांकित किया। उन्होंने कर्मचारियों के लिए विशेष (आपातकाल) भत्ते की मांग की।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संकट के समय लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए एक करोड़ रुपये घोषित करने का आग्रह किया।

बिधूड़ी ने महामारी के दौरान ड्यूटी पर मृत्यु होने की स्थिति में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने के सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि अन्य सभी कर्मचारियों को भी इस योजना के दायरे में लाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में, अन्य विभागों के कर्मचारी भी अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। वे भी किसी योद्धा से कम नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड, बिजली, परिवहन, खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारी, पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड और सफाई कर्मचारी दिल्ली के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं और उन्हें एक करोड़ रुपये का मुआवजा उचित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)