नागपुर, 10 अप्रैल केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में शिरडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन गठबंधन की कुछ मजबूरियों के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका।
महाराष्ट्र के एक प्रमुख दलित नेता आठवले ने नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके राजनीतिक दल ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)’ के कार्यकर्ताओं ने उन्हें सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ रहने और केंद्रीय कैबिनेट में जगह मांगने की सलाह दी है।
राज्यसभा सदस्य आठवले ने कहा कि वह लोकसभा जाना चाहते हैं और इसके लिए शिरडी सीट से चुनाव लड़ने का प्रयास किया था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी के मौजूदा सांसद सदाशिव लोखंडे को शिरडी सीट देने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा, ''इसलिए सीट नहीं दी जा सकती।''
आठवले ने कहा कि देशभर के आरपीआई (ए) कार्यकर्ताओं ने उनसे राजग के साथ रहने और कैबिनेट में जगह मांगने की सलाह दी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ चर्चा की है।
आठवले ने यह भी कहा कि कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि सरकार संविधान बदल देगी। उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
आठवले ने मंगलवार को भी कांग्रेस का आरोप खारिज करते हुए कहा था कि अगर संविधान में बदलाव की कोई कोशिश हुई तो वह इस्तीफा दे देंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY