बिहार में हत्या के तीन मामलों में वांछित अपराधी दक्षिणपूर्व दिल्ली के जैतपुर से गिरफ्तार
बिहार में हत्या के तीन मामलों में कथित रूप से लिप्त 33 वर्षीय एक व्यक्ति को दक्षिणपूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के छपरा सारण निवासी सुरेश तिवारी के रूप में की गयी है.
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर : बिहार में हत्या के तीन मामलों में कथित रूप से लिप्त 33 वर्षीय एक व्यक्ति को दक्षिणपूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के छपरा सारण निवासी सुरेश तिवारी के रूप में की गयी है. पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) जसमीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तिवारी पिछले दो महीने से दक्षिणपूर्व दिल्ली में छुपा है. पुलिस को सोमवार को पता चला कि वह सौरभ विहार के लवकुश चौक पर आएगा, इस सूचना के आधार पर उसे कल अपराह्न करीब साढ़े चार बजे गिरफ्तार किया गया.
सिंह के अनुसार, तिवारी के पास से एक अर्धस्वचालित पिस्तौल एवं दो कारतूस जब्त किये गये हैं. पुलिस उपायुक्त के मुताबिक वह बिहार में कथित तौर पर हत्या के तीन मामलों में लिप्त रहा है और बिहार के ही रिविलगंज थानाक्षेत्र में रंगदारी एवं डकैती से संबंधित हत्या के एक मामले में फरार रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 28 अक्टूबर को तिवारी रिविलगंज में एक स्थानीय डॉक्टर के क्लिनिक पर गया एवं उसने उससे एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी, जब डॉक्टर ने यह रकम देने से मना कर दिया, तब उसने उसपर चाकू से कई बार वार किया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मोबाइल फोन को लेकर भाई-बहन के बीच झगड़ा होने पर किशोरी ने आत्महत्या कर ली
पुलिस के अनुसार, तिवारी ने क्लिनिक से 20,000 रुपये भी लिये, तथा डॉक्टर की हत्या के बाद वह दिल्ली आ गया एवं जैतपुर में छुप गया. पुलिस के मुताबिक तिवारी ने 18 अप्रैल, 2016 को अपने भाई मुकेश तिवारी को उसकी शादी के दिन ही छुरा मारकर हत्या कर दी. उससे पहले उसने 2005 में जुआ में जीते पैसे के बंटवारे के मुद्दे पर सुधार राय को मार डाला था.