देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए मतदान प्रारंभ

रायपुर, 13 नवंबर छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर दक्षिण सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस सीट पर 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट रिक्त हुई।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,33,800 पुरुष, 1,37,317 महिला और 52 ट्रांसजेंडर सहित कुल 2,71,169 मतदाता हैं। उपचुनाव के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

उपचुनाव में 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, हालांकि यहां सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।

भाजपा ने रायपुर के पूर्व सांसद और पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)