जरुरी जानकारी | वीरेंद्र नाथ दत्त को नेशनल फर्टिलाइजर्स के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरकारी उर्वरक कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एन एफ एल) ने कहा कि वीरेंद्र नाथ दत्त को कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
नयी दिल्ली, तीन जून सरकारी उर्वरक कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एन एफ एल) ने कहा कि वीरेंद्र नाथ दत्त को कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वीरेंद्र नाथ दत्त, कंपनी में निदेशक (विपणन) के रूप में अक्टूबर 2018 से जुड़े हुए है।
यह भी पढ़े | ‘निसर्ग’ के बाद आने वाले अगले चक्रवाती तूफान का नाम होगा ‘गति’, ऐसे मिला यह नाम.
एनएफएल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘कंपनी के निदेशक (विपणन) वीरेंद्र नाथ दत्त ने कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है।’’
बयान के अनुसार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से एमबीए, दत्त को उर्वरक उद्योग के अलावा गेल इंडिया और ओएनजीसी जैसी बड़ी सरकारी कंपनियों में काम करने का 35 साल से अधिक का अनुभव है।
यह भी पढ़े | जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय मांग करने के बाद ट्रोल हुई करीना कपूर खान, अब एक्ट्रेस ने दिया ऐसे जवाब.
एनएफएल में कार्यभार ग्रहण करने से पहले, वह गेल (इंडिया) लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक थे। वहां वह कॉरपोरेट रणनीति और योजना के अलावा कंपनी के देश भर में विपणन कारोबार के प्रभारी थे। वे महानगर गैस लिमिटेड, मुंबई के बोर्ड में निदेशक भी रह चुके हैं।
वर्ष 1995 में गेल इंडिया में कार्यभार ग्रहण करने से पहले दत्त ने ओएनजीसी में भी 10 साल तक कार्य किया है |
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)