Virat Kohli Joins Indian Camp In New York: विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से जुड़े

ऐसे में उन्हें अधिक मैच अभ्यास की आवश्यकता नहीं है. उनके पास पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच से नेट सत्र में समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा. शुक्रवार की सुबह वैकल्पिक अभ्यास सत्र में रिंकू सिंह, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज ने सहयोगी स्टाफ के मार्गदर्शन में पसीना बहाया. कोहली से पहले भारतीय दल दो टुकड़ियों में 25 और 28 मई को यहां पहुंचा था.

Virat Kohli (Photo Credit: X)

न्यूयॉर्क: भारत के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम के अन्य सदस्यों के पांच दिन बाद शुक्रवार को यहां पहुंचे, लेकिन शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ उनके अभ्यास मैच खेलने पर संशय है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ सूत्र ने उनके आगमन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘विराट कोहली ने टीम होटल में पहुंच गये है और लंबी उड़ान के बाद वह आराम करेंगे.’’

कोहली 16 घंटे की विमान यात्रा कर यहां पहुंचे है. बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को अभ्यास मैच में उनकी भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं . कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15 मैचों में 741 रन बनाए हैं. Virat Kohli Stats In T20I: टी 20 वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत कर सकते हैं विराट कोहली, बतौर सलामी बल्लेबाज 'रन मशीन' कुछ ऐसे हैं आंकड़े

ऐसे में उन्हें अधिक मैच अभ्यास की आवश्यकता नहीं है. उनके पास पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच से नेट सत्र में समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा. शुक्रवार की सुबह वैकल्पिक अभ्यास सत्र में रिंकू सिंह, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज ने सहयोगी स्टाफ के मार्गदर्शन में पसीना बहाया. कोहली से पहले भारतीय दल दो टुकड़ियों में 25 और 28 मई को यहां पहुंचा था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\