प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) जी.पी. सिंह ने बताया कि डिवीजन के ककरहा रेंज अंतर्गत मझरा गांव में सुबह करीब 10 बजे एक तेन्दुए ने खेतों में काम कर रहे ग्रामीण केशव राम पर हमला कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने तेन्दुए को घेर लिया और लाठी डंडो से पीट पीट कर मार डाला।
डीएफओ ने बताया कि मृतक तेन्दुआ करीब 3 वर्ष उम्र की मादा है।
सिंह ने बताया कि दूसरी घटना वन्य अभयारण्य के सुजौली रेंज अंतर्गत धनियाबेली गांव की है। यहां करीब एक साल की मादा तेन्दुआ डॉक्टर छोटेलाल के घर में घुसी थी। लोगों ने शोर मचाया तो घर से भागते समय उसने खेत में काम कर रहे राजू को घायल करते हुए पास के गन्ने के खेत में चली गयी। वन विभाग की टीम बचाव करने पहुंची तो तेन्दुए ने पवन शुक्ला नामक फारेस्ट गार्ड को भी घायल कर दिया। बचाव कार्य हेतु और अधिक वन कर्मी बुलाए गये तो उक्त शावक खेत में मृत पायी गयी।
डीएफओ ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गांव में घुसने से पहले तेन्दुए की शावक को लाठी डंडो से पीटा गया होगा। फिलहाल सच की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
डीएफओ के अनुसार तीनों घायलों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
डीएफओ ने बताया कि दोनो तेन्दुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आई.वी.आर.आई. बरेली भेजा जा रहा है।
क्षेत्र निदेशक (फील्ड डायरेक्टर) संजय पाठक ने कहा है कि घटना की गहन जांच करा के तेन्दुओं की पीटकर हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY