अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एक चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है।
कुमार ने बताया कि जिले के खैरीघाट थाने की वैवाही चौकी अंतर्गत पिपरिया गांव निवासी भुलई ने आरोप लगाया है कि उसने गांव के प्रधान गिरधारी लाल को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 10 हजार रूपये दिए थे। बीती एक सितंबर को आवास की जानकारी करने भुलई गांव के प्रधान गिरधारी के घर गया।
उन्होंने बताया कि भुलई ने आरोप लगाया कि आवास न मिलने की बात कहे जाने पर जब उसने प्रधान से पैसे वापस मांगे तो प्रधान ने अपने लोगों के साथ मिलकर पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की।
आरोप है कि वैवाही चौकी के दो सिपाही भी घटनास्थल पर मौजूद थे जिन्होंने दबाव बनाकर दोनों के बीच सुलह करवा दी।
यह भी पढ़े | Assam: 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने दी जानकारी.
एएसपी ने बताया कि पेड़ से बांधकर ग्रामीण की पिटाई का वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने ग्राम प्रधान सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। एसपी द्वारा चौकी इंचार्ज विजय सेन यादव सहित तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को घटना की जांच सौंपी गई है।
एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान गिरधारी लाल सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया गया है।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY