देश की खबरें | विजयवर्गीय बोले,‘‘मैं लोगों को लखपति-करोड़पति बनाने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं’’

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तेज रफ्तार विकास के वादे के साथ अपने लिए वोट मांगते हुए सोमवार को कहा कि वह लोगों को लखपति और करोड़पति बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं।

इंदौर (मध्यप्रदेश), दो अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तेज रफ्तार विकास के वादे के साथ अपने लिए वोट मांगते हुए सोमवार को कहा कि वह लोगों को लखपति और करोड़पति बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं।

विजयवर्गीय 10 साल के लम्बे अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने उन्हें कांग्रेस के कब्जे वाली इंदौर-1 सीट से उम्मीदवार बनाया है।

विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा कि उनके चुनाव जीतने पर इस क्षेत्र का इतना विकास होगा कि पांच साल बाद लोगों के मकान की कीमत तीन गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा,‘‘मैं आपको लखपति और करोड़पति बनाने आया हूं।’’

उन्होंने कहा कि वह इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र के नंदा नगर के जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत कभी 10 लाख रुपये थी जो आज बढ़कर डेढ़ करोड़ रुपये हो गई है क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा सुदृढ़ बुनियादी सुविधाएं प्रदान किए जाने के बाद इस इलाके का काफी विकास हुआ है।

विजयवर्गीय ने इंदौर-1 के मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा पिछले पांच बरसों में कई धार्मिक कार्यक्रमों व भंडारों के आयोजन और महिलाओं को कथित रूप से साड़ियां बांटने पर निशाना साधा।

उन्होंने बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा,"आपके मोहल्ले में जो लोग अब तक कांग्रेस को वोट देते आए हैं, आप उन्हें समझाइए कि वे भले ही (कांग्रेस विधायक के आयोजित कार्यक्रमों में) भोजन करें, धार्मिक कथा सुनें और साड़ी भी रख लें, पर (आगामी विधानसभा चुनावों में) वोट भाजपा को ही दें।"

विजयवर्गीय ने कहा,"मैं तो अब चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता था, लेकिन मुझे भाजपा ने कांग्रेस विधायक को उनके घर पहुंचाने के लिए भेज दिया है। पार्टी वालों को भगवान ने बुद्धि इसलिए दी क्योंकि इंदौर-1 क्षेत्र में बहुत पाप हो रहे हैं।"

भाजपा महासचिव अपने चुनाव प्रचार के दौरान इंदौर-1 के मतदाताओं से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के विस्तार, क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर कराने, यातायात जाम से मुक्ति दिलाने और नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार खत्म कराने के वादे भी कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\