देश की खबरें | मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने पर विजयन की आलोचना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में कांग्रेस ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किये जाने के दौरान यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक आधिकारिक उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की आलोचना की।
कोच्चि, 28 दिसंबर केरल में कांग्रेस ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किये जाने के दौरान यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक आधिकारिक उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की आलोचना की।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के इस कदम को ‘अपमानजनक’ और ‘अनुचित’ करार दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दस वर्ष तक भारत के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार नयी दिल्ली में हो रहा है जबकि मुख्यमंत्री जैसे किसी व्यक्ति का कोच्चि हवाई अड्डे पर आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेना और उद्घाटन करना अपमानजनक व अनुचित है।
उन्होंने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री को ऐसे कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए था और हवाई अड्डा प्रबंधन से अनुरोध किया गया था कि वह समारोह को स्थगित कर दें तथा एक दिन पहले मुख्यमंत्री को इस बारे में सूचित करें।
सतीशन ने मुख्यमंत्री द्वारा दिखाए गए ‘अनादर’ पर अपना ‘दुख और विरोध’ जताया।
इससे पहले दिन के समय विजयन ने ताज कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया, जिसे ‘कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (सीआईएएल) द्वारा विकसित किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)