उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बैसाखी सहित अन्य पर्वों की शुभकामनायें
जमात

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैसाखी, विशु, पुथांदु, मसादी और बहाग बिहू पर्वों की सोमवार को देशवासियों को शुभकामनायें देते हुये कहा है कि देश परीक्षा के दौर से गुजर रहा है और ये त्यौहार संकट पूर्ण परिस्थितियों से जूझने के लिये नयी ऊर्जा देते हैं।

उल्लेखनीय है कि फसल के पक कर तैयार होने के जश्न से जुड़े ये त्यौहार देश के विभिन्न भागों में अलग अलग नाम से मनाये जाते हैं। विभिन्न राज्यों में ये पर्व सोमवार और मंगलवार को मनाये जायेंगे।

अपने संदेश में नायडू ने कहा, ‘‘बैसाखी के अवसर पर देशवासियों विशेषकर किसान भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं, आपके तथा आपके स्वजनों के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं। यह हमारे किसान भाइयों के श्रम और संकल्प का उत्सव है।’’ उन्होंने कोरोना संकट के कारण उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिये देशवासियों से सभी जरूरी एहतियात बरतने का भी आह्वान किया।

नायडू ने कहा, ‘‘आज जब विश्व स्वास्थ्य आपदा का सामना कर रहा है, इस पर्व को घर में रह कर अपने परिजनों के साथ सौहार्द्र और उल्लासपूर्वक मनाएं।’’

उन्होंने अपील की, ‘‘सामुदायिक व्यवहार में दूरी रखना तथा निजी स्वच्छता ही इस संक्रमण के कारगर प्रतिकार हैं, इनका पालन करें। यह संयम ही वृहत्तर समाज के प्रति आपकी सद्भावना को अभिव्यक्त करता है। घर पर रहें, सुरक्षित और स्वस्थ रहें।’’

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनायें दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।’’ मोदी ने ओडिया नववर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले पर्व महा बिशुबा पान संक्रांति की भी शुभकामनायें दीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)