नयी दिल्ली, एक मई संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक युद्धकला में अपनी दक्षता के लिए चर्चित वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने बुधवार को नौसेना उपप्रमुख का पदभार ग्रहण किया।
वह इससे पहले नौसेना मुख्यालय में कार्मिक प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
स्वामीनाथन से पहले एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी नौसेना उपप्रमुख थे। त्रिपाठी ने मंगलवार को नौसेना के 26वें प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था।
नौसेना के उपप्रमुख का पदभार ग्रहण करने के बाद स्वामीनाथन ने यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने शानदार करियर के दौरान स्वामीनाथन मिसाइल क्षमता से लैस ‘आईएनएस विद्युत’ एवं ‘आईएनएस विनाश’ पोत, ‘आईएनएस कुलिश’, निर्देशित मिसाइल विध्वसंक ‘आईएनएस मैसूर’ और विमान वाहक ‘आईएनएस विक्रमादित्य’ की कमान संभाल चुके हैं।
एक जुलाई, 1987 को भारतीय नौसेना से जुड़े स्वामीनाथन संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक युद्धकला में पारंगत हैं।
वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़कवासला), ज्वाइंट सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज (श्रीवेनहम-ब्रिटेन), ‘कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर (करंजा) और यूएस नेवल वॉर कॉलेज (न्यूपोर्ट- रोड आइसलैंड) के छात्र रह चुके हैं।
अति विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित वाइस एडमिरल स्वामीनाथन की कई अहम अभियानगत, कर्मी एवं प्रशिक्षण नियुक्तियां रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)