जरुरी जानकारी | देश से वाहनों का निर्यात पहली तिमाही में 15.5 प्रतिशत बढ़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश से वाहनों का निर्यात चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत बढ़ा है। तिपहिया को छोड़कर सभी अन्य वाहनों का निर्यात बढ़ा है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
नयी दिल्ली, 14 जुलाई देश से वाहनों का निर्यात चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत बढ़ा है। तिपहिया को छोड़कर सभी अन्य वाहनों का निर्यात बढ़ा है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में कुल वाहन निर्यात 11,92,577 इकाई रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 10,32,449 इकाई के आंकड़े से 15.5 प्रतिशत अधिक है।
पहली तिमाही में यात्री वाहनों का निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 1,80,483 इकाई रहा। पिछले साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,52,156 इकाई था। ।
समीक्षाधीन अवधि में 69,962 इकाइयों के निर्यात के साथ देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया सबसे आगे रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मारुति ने 62,857 वाहनों का निर्यात किया था।
अप्रैल-जून में हुंदै मोटर का निर्यात 42,600 इकाई रहा। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 35,100 इकाइयों का निर्यात किया था।
तिमाही के दौरान देश से दोपहिया वाहनों का निर्यात 17 प्रतिशत बढ़कर 9,23,148 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,91,316 इकाई रहा था।
इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 15,741 इकाई हो गया। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 14,625 इकाई था।
हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में तिपहिया वाहनों का निर्यात तीन प्रतिशत घटकर 71,281 इकाई रह गया। एक साल पहले समान तिमाही में 73,360 तिपहिया का निर्यात हुआ था।
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि यह उद्योग के लिए अच्छा संकेत है कि निर्यात का आंकड़ा बेहतर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा संकेत है कि निर्यात अपने निचले स्तर से उबर आया है, खासकर वाणिज्यिक वाहन खंड। इस साल पहली तिमाही से वृद्धि दिखनी शुरू हो गई है।’’
अग्रवाल ने कहा कि पिछले साल तक ट्रक और बस के निर्यात में भारी गिरावट देखने को मिली थी।
उन्होंने कहा, ‘‘पहली तिमाही दोपहिया और यात्री वाहनों के लिए भी अच्छी रही है। हम बहुत सकारात्मक हैं कि निर्यात में सुधार शुरू हो गया है।’’
विभिन्न विदेशी बाजारों में मौद्रिक संकट के कारण वित्त वर्ष 2023-24 में भारत से वाहन निर्यात में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
पिछले वित्त वर्ष में कुल वाहन निर्यात 45,00,492 इकाई रहा था, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह आंकड़ा 47,61,299 इकाई रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)