जरुरी जानकारी | दिसंबर में वनस्पति तेल आयात 28 प्रतिशत बढ़कर 15.66 लाख टन, पामतेल आयात में बढ़ोतरी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रिफाइंड पामोलिन और कच्चे पाम तेल (सीपीओ) के निर्यात में बढ़ोतरी से भारत का खाद्य और अखाद्य तेल समेत वनस्पति तेलों का आयात दिसंबर में 28 प्रतिशत बढ़कर 15.66 लाख टन हो गया।
नयी दिल्ली, 12 जनवरी रिफाइंड पामोलिन और कच्चे पाम तेल (सीपीओ) के निर्यात में बढ़ोतरी से भारत का खाद्य और अखाद्य तेल समेत वनस्पति तेलों का आयात दिसंबर में 28 प्रतिशत बढ़कर 15.66 लाख टन हो गया।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2022 के दौरान वनस्पति तेलों का आयात एक साल पहले के 12,26,686 टन की तुलना में 15,66,129 टन हो गया।
आंकड़ों के अनुसार, खाद्य तेलों का आयात 12,16,863 टन से बढ़कर 15,55,780 टन हो गया, जबकि अखाद्य तेलों का आयात 9,832 टन से बढ़कर 10,349 टन हो गया।
खाद्य तेल श्रेणी में, रिफाइंड (आरबीडी) पामोलिन का आयात दिसंबर 2022 में बढ़कर 2,56,398 टन हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में केवल 24,000 टन था। कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का आयात 5,28,143 टन के मुकाबले बढ़कर 8,43,849 टन हो गया।
वनस्पति तेल वर्ष नवंबर से अगले वर्ष अक्टूबर तक चलता है।
नवंबर-दिसंबर 2022 के दौरान, वनस्पति तेलों का आयात पिछले वर्ष की इसी अवधि के 24,00,433 टन की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर 31,11,669 टन हो गया।
नवंबर-दिसंबर 2022 के दौरान रिफाइंड पामोलिन और सीपीओ (क्रूड पाम ऑयल) का आयात तेजी से बढ़ा।
आंकड़ों के अनुसार नवंबर-दिसंबर 2022 के दौरान 4,58,646 टन रिफाइंड तेल (सभी आरबीडी पामोलिन) का आयात किया गया था, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह आयात 82,267 टन का हुआ था।
एसईए ने कहा कि इसी तरह, नवंबर-दिसंबर 2021 के 22,73,419 टन की तुलना में पिछले दो महीनों में 26,25,894 टन कच्चे तेल का आयात किया गया।
परिणामस्वरूप, रिफाइंड तेलों की हिस्सेदारी तीन प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई, जबकि कच्चे तेल की हिस्सेदारी पिछले वर्ष के 97 प्रतिशत की तुलना में घटकर 85 प्रतिशत रह गई।
इंडोनेशिया और मलेशिया -भारत को आरबीडी पामोलिन और क्रूड पाम ऑयल के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं। देश,अर्जेंटीना और ब्राजील से सोयाबीन तेल का आयात करता है।
भारत खाद्य तेलों की अपनी कुल घरेलू मांग का लगभग 60 प्रतिशत आयात करता है।
एसईए ने कहा, ‘‘नवंबर-दिसंबर 2022 के दौरान पाम ऑयल का आयात 1,105,582 टन से तेजी से बढ़कर 22,50,924 टन हो गया, जबकि सॉफ्ट ऑयल (हल्के खाद्यतेलों) का आयात नवंबर-दिसंबर 2021 के 12,50,104 टन से घटकर 8,33,616 टन रह गया है।’’
पाम तेल का हिस्सा 47 प्रतिशत से बढ़कर 73 प्रतिशत हो गया जबकि नरम (सॉफ्ट) तेल का हिस्सा 53 प्रतिशत से घटकर 27 प्रतिशत रह गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)