जरुरी जानकारी | वैष्णव ने सिरमा एसजीएम की लैपटॉप असेंबली लाइन की आधारशिला रखी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं विनिर्माण कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड की तमिलनाडु इकाई में लैपटॉप की एक नई ‘असेंबली लाइन’ की आधारशिला रखी।

चेन्नई, 10 जनवरी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं विनिर्माण कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड की तमिलनाडु इकाई में लैपटॉप की एक नई ‘असेंबली लाइन’ की आधारशिला रखी।

सिरमा एसजीएस ने चेन्नई स्थित अपने अत्याधुनिक संयंत्र में लैपटॉप बनाने के लिए एआई-संचालित पर्सनल कंप्यूटर विनिर्माता एमएसआई के साथ साझेदारी की है।

एक बयान के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने लैपटॉप उत्पादन की नई असेंबली लाइन की आधारशिला रखने के बाद कहा कि यह 'मेक इन इंडिया' पहल में एक मील का पत्थर है।

उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण परिवेश के विकास में सिरमा एसजीएस के प्रयासों की सराहना की और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में इस तरह की पहल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतेंद्र सिंह ने कहा, "यह सहयोग न केवल हमारे आईटी हार्डवेयर विनिर्माण को बढ़ावा देता है बल्कि एमएसआई जैसी वैश्विक दिग्गज के मानकों को पूरा करने वाले, उच्च गुणवत्ता वाले अभिनव समाधान देने की हमारी क्षमता को भी रेखांकित करता है।"

बयान के मुताबिक, सिरमा एसजीएस 20 देशों में 270 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देती है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने लगभग 3,212 करोड़ रुपये का एकीकृत राजस्व अर्जित किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\