देश की खबरें | उत्तराखंड : पंचायत चुनाव का पहला चरण बृहस्पतिवार को
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण बृहस्पतिवार को होगा जहां कुल 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
देहरादून, 23 जुलाई उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण बृहस्पतिवार को होगा जहां कुल 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राज्य निर्वाचन अधिकारियों ने यहां बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा।
दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा जबकि मतगणना 31 जुलाई को होगी।
अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के 6,000 से अधिक पदों के लिए कुल 17,829 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से पंचायत चुनावों में मतदान करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं।
धामी ने कहा, "लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरुकता और सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है।''
उन्होंने राज्य के मतदाताओं, विशेषकर युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)