Uttarakhand: महीनों पहले सडक दुर्घटना में घायल उपजिलाधिकारी का निधन
करीब चार माह पहले सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुई हरिद्वार जिले के लक्सर की उपजिलाधिकारी संगीता कनौजिया का बृहस्पतिवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया.
ऋषिकेश, 8 सितंबर : करीब चार माह पहले सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुई हरिद्वार जिले के लक्सर की उपजिलाधिकारी संगीता कनौजिया का बृहस्पतिवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. गौरतलब है कि उनके सरकारी वाहन को 26 अप्रैल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उनके चालक गोविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं.
उनका तब से एम्स, ऋषिकेश में उपचार चल रहा था. एम्स के एक अधिकारी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थीं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया है तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना एवं उनके शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है. यह भी पढ़ें : एलएसी: अरुणाचल में 30 किलोमीटर दूर से दुश्मन को मार गिराने वाली एम-77 हॉवित्जर तोपों की तैनाती
कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने भी कनौजिया के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्हें ‘बहुत होनहार’ अधिकारी बताते हुए रावत ने भगवान से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा उनके परिजनों को असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की .