देहरादून, 11 अक्टूबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केदारनाथ में पूजा-अर्चना की तथा वहां चल रही पुनर्निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
दरअसल मीडिया में ऐसी अटकलें हैं कि शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के द्वार बंद होने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी वहां का दौरा कर सकते हैं।
धामी ने मंदिर के साधु-संतों एवं तीर्थयात्रियों से भी मुलाकात की। उनके साथ उनकी पत्नी गीता एवं बद्री-केदार मंदिर समिति के अधिकारी भी थे।
मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से केदारनाथ में सुविधाएं उन्नत करने के बारे में बात की ताकि प्रतिदिन वहां 15,000 से 20,000 यात्रियों को ठहराया जा सके।
धामी ने कहा कि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है।
मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से कई बार इस मंदिर में आ चुके हैं। यह मोदी ही थे जिन्होंने केदारनाथ में बड़ी पुनर्निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। वह समय समय पर ड्रोन कैमरों तथा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इन कामों की प्रगति की समीक्षा करते रहते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)