उत्तर प्रदेश ने कराई सामुदायिक रसोई घरों और आश्रय स्थलों की जियो टैगिंग

सरकार के इस कदम के बाद लोगों को अपने नजदीकी रसोईघर और शेल्टर होम तक पहुंचने में आसानी हो सकेगी।

जमात

लखनऊ, 19 अप्रैल लॉकडाउन के कारण उत्पन्न चुनौतियां से निपटने की जद्दोजहद कर रही उत्तर प्रदेश सरकार ने जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के लिए बनाए गए सामुदायिक रसोई घरों और आश्रय स्थलों की जियो टैगिंग शुरू कराई है।

सरकार के इस कदम के बाद लोगों को अपने नजदीकी रसोईघर और शेल्टर होम तक पहुंचने में आसानी हो सकेगी।

राज्य के राहत आयुक्त संजय गोयल ने रविवार को बताया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन के कारण पैदा होने वाली चुनौतियों को जल्दी ही भांप लिया था और इसी के मद्देनजर उसने सामुदायिक रसोई घरों के संचालन पर खास ध्यान दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में हर जरूरतमंद तक राहत सामग्री पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती है। उनके अनुसार राज्य में अब तक 7368 सामुदायिक रसोईघर संचालित हो रहे हैं, जिनमें से 668 का संचालन स्वयंसेवी संस्थाएं और धार्मिक संस्थान कर रहे हैं। मगर इसके बावजूद सबसे बड़ी समस्या यह थी कि इन रसोई घरों की जानकारी आम लोगों तक कैसे पहुंचे।

गोयल ने बताया कि सरकार ने इस समस्या के समाधान का जिम्मा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को सौंपा और महकमे ने इसे लखनऊ स्थित रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर (आरएसएसी) तक पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि आरएसएसी ने सभी सामुदायिक रसोई घरों और आश्रय स्थलों की लोकेशन का डेटा डालकर एक एप्लीकेशन विकसित किया तथा गूगल से कहा गया है कि वह गूगल मैप्स एप्लीकेशन के जरिए इन सभी सामुदायिक रसोई घरों और शेल्टर होम्स को जियो लोकेशन प्रदान करें।

राहत आयुक्त ने बताया कि हमने गूगल से कहा है कि वह राज्य के सभी सामुदायिक रसोई घरों और आश्रय स्थलों को अपने मोबाइल मैप्स एप्लीकेशन पर जियो लोकेशन के जरिए जोड़ें ताकि आम लोगों को आसानी हो। इस समय अलीगढ़ जिले के सभी सामुदायिक रसोईघर और शेल्टर होम गूगल मैप्स से जुड़ चुके हैं और कोई भी व्यक्ति कम्युनिटी किचन कीवर्ड डालकर उन्हें सर्च कर सकता है।

उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिन में राज्य के सभी जिलों में सामुदायिक रसोईघर और आश्रय स्थल गूगल मैप्स पर देखे जा सकेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\