देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: फ्लैटों में चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा पुलिस ने घरों के ताले तोड़कर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नोएडा(उत्तर प्रदेश), 17 नवंबर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा पुलिस ने घरों के ताले तोड़कर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस का कहना है कि उसका एक साथी फरार है और टीम तलाश में जुटी है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली के द्वारका के निवासी समीर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास से 10 लैपटॉप, एक टैबलेट, सोने चांदी के सिक्के तथा चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं। पूछताछ में उसके एक साथी अमरजीत के बारे में पता चला जो अभी फरार है।’’
एसीपी ने दावा कि बदमाश ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल के परिसर में रहने वाले कई लोगों के घरों सहित अन्य जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।
उन्होंने बताया कि आरोपी और उसका साथी कॉरियर देने के बहाने सोसाइटी में प्रवेश करते थे तथा बंद पड़े घरों का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी समीर ‘बीकॉम’ पास है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)