देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का सोमवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया।
प्रयागराज, 18 नवंबर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का सोमवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया।
वह 88 वर्ष के थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मालवीय के निधन पर शोक व्यक्त किया।
न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के बेटे मनोज मालवीय ने बताया कि उनके पिता की पिछले पांच सात दिनों से तबीयत थोड़ी खराब थी लेकिन उन्हें कोई खास बीमारी नहीं थी।
न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक एक पुत्र है। उन्होंने बताया कि गिरिधर मालवीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 1988 से लेकर 1998 तक न्यायाधीश रहे और नवंबर 2018 में उन्हें सर्वसम्मति से काशी हिंदू विश्वविद्यालय का कुलाधिपति चुना गया।
मनोज मालवीय ने बताया कि न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का अंतिम संस्कार मंगलवार को प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालवीय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरिधर मालवीय के निधन से अत्यंत दुख हुआ। उनका जाना शिक्षा जगत के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। गंगा सफाई अभियान में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। न्यायिक सेवा में अपने कार्यों से भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।”
उन्होंने कहा, “मुझे कई बार उनसे निजी तौर पर मिलने का सौभाग्य मिला। 2014 और 2019 में वाराणसी के मेरे संसदीय क्षेत्र से वे प्रस्तावक रहे थे, जो मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा, “भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरिधर मालवीय जी का निधन अत्यंत दुःखद और शिक्षा जगत व देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”
उन्होंने कहा, “न्यायिक सेवा और गंगा सफाई अभियान में अविस्मरणीय योगदान के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
बीएचयू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बनारस हिंदू विश्वविद्यालय कुलाधिपति, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गिरिधर मालवीय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। हार्दिक श्रद्धांजलि।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)