देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में सट्टेबाज से रंगदारी वसूलने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इलाके में सट्टेबाजी का धंधा चलाने देने के लिए स्थानीय पुलिस को राजी करने के नाम पर सट्टेबाज से कथित रूप से रंगदारी मांगने के आरोप में खुद को पत्रकार बताने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 17 फरवरी इलाके में सट्टेबाजी का धंधा चलाने देने के लिए स्थानीय पुलिस को राजी करने के नाम पर सट्टेबाज से कथित रूप से रंगदारी मांगने के आरोप में खुद को पत्रकार बताने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपियों में से दो कुलदीप सक्सेना और अंश कौशिक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 90,000 रुपये बरामद किए गए हैं। दो अन्य आरोपी फरार हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सट्टेबाज अशोक कुमार (60) ने आरोपियों से संपर्क करके स्थानीय प्रशासन को प्रभावित करने में मदद मांगी थी और उसके एवज में 1.60 लाख रुपये का भुगतान किया था।
बाद में चारों ने कुमार से और एक लाख रुपये मांगे और मना करने पर उसका पर्दाफाश करने की धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 420 और 384 तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अुनसार, सक्सेना स्थानीय साप्ताहिक समाचार पत्र ‘बुलंदशहर एंटी-करप्शन मेल’ का संपादक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)