विदेश की खबरें | अमेरिका ने रूस को विदेशी कंपनियों की संपत्ति जब्त करने के खिलाफ चेताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर लिखा, “इस तरह का कदम 1917 की याद दिलाएगा और रूस को दशकों तक निवेशकों का अविश्वास झेलना होगा। यही नहीं, रूस को उन कंपनियों के कानूनी दावों का भी सामना करना पड़ सकता है, जिनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।”

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर लिखा, “इस तरह का कदम 1917 की याद दिलाएगा और रूस को दशकों तक निवेशकों का अविश्वास झेलना होगा। यही नहीं, रूस को उन कंपनियों के कानूनी दावों का भी सामना करना पड़ सकता है, जिनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।”

साकी रूसी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिनमें कहा गया है कि रूस देश छोड़कर जाने वाली प्रमुख विदेशी कंपनियों की संपत्ति का राष्ट्रीयकरण करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका उन कंपनियों के साथ खड़ा है, जो यूक्रेन में युद्ध के संदर्भ में रूस में अपने परिचालन को लेकर कठोर फैसले ले रही हैं।

----------------

बीते दो दिनों में एक लाख लोग निकाले गए

ल्वीव। यूक्रेन में रूस के संघर्ष-विराम के बीच बीते दो दिनों में लगभग एक लाख लागों को देश के उत्तर और मध्य में स्थित सात शहरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यह जानकारी दी।

हालांकि, उन्होंने कहा कि रूस का दक्षिणी बंदरगाह शहर मारियुपोल में निकासी की अनुमति देने से इनकार करना ‘सीधे तौर पर आतंकवाद’ है। बृहस्पतिवार रात राष्ट्र के नाम दिए एक वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, “रूसी सैनिकों को मारियुपोल को बंधक बनाने, उसका मजाक उड़ाने और वहां लगातार बम व गोलियां बरसाने का स्पष्ट आदेश मिला हुआ है।” उन्होंने दावा किया कि रूसी टैंकों ने ठीक उसी स्थान पर हमला किया, जहां एक मानवीय गलियारा स्थापित किया जाना था।

-----------------

कीव में रूस का सैन्य जमावड़ा कम हुआ

कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में पिछले एक हफ्ते से जमा रूस का सैन्य काफिला बृहस्पतिवार को आगे बढ़ गया। सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों से इस बात के संकेत मिले हैं।

मैक्सर टेक्नोलॉजी के उपग्रह चित्र दिखाते हैं कि कीव में लगी, रूसी सैन्य वाहनों, टैंकों और तोपों की 40 मील (लगभग 64 किलोमीटर) लंबी कतार टूट गई है और राजधानी के उत्तर में स्थित एंतोनोव हवाईअड्डे के पास हथियारबंद टुकड़ियां तैनात हो गई हैं। मैक्सार ने बताया कि कुछ रूसी वाहन जंगलों की ओर चले गए हैं।

रूस का सैन्य काफिला बीते हफ्ते कीव में इकट्ठा हुआ था। हालांकि, खाने और ईंधन की कमी की खबरों के बीच उसकी प्रगति रुक गई थी। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि यूक्रेनी सैनिकों ने भी रूसी काफिले को टैंक-रोधी मिसाइलों से निशाना बनाया था।

------------------------

जेलेंस्की ने जैविक हमले की तैयारी के आरोप खारिज किए

ल्वीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के इन आरोपों को खारिज किया कि यूक्रेन जैविक या रासायनिक हथियारों से हमले की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह आरोप अपने आप में एक बुरा संकेत है।

बृहस्पतिवार रात राष्ट्र के नाम दिए एक वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, “ये आरोप मुझे बेहद चिंतित करते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि रूस जो करने जा रहा होता है, वह दूसरों पर उसका आरोप मढ़ना शुरू कर देता है।”

---------------------

रूस ने यूएनएससी की बैठक बुलाने की मांग की

संयुक्त राष्ट्र। रूस ने अपने उन दावों पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक बुलाने की मांग की है, जिनके तहत अमेरिका पर यूक्रेन में जैविक सैन्य गतिविधियां संचालित करने के आरोप लगाए गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र में रूस के उपराजदूत दमित्रि पोलयंस्की ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट के जरिये यह मांग ऐसे समय में की, जब बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन के अमेरिका की मदद से जैविक और रासायनिक हथियारों की प्रयोगशाला चलाने के मॉस्कों के आरोपों को खारिज कर दिया है।

-------------------

रूस में अपने कॉरपोरेट कार्यालय बंद करेगी मैरियट

बेथेस्दा। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के विरोध में मैरियट ने मॉस्को में अपने सभी कॉरपोरेट कार्यालय बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

मैरियट ने यह भी बताया कि वह रूस में नए होटल का उद्घाटन रोक रही है और भविष्य की सभी होटल विकास परियोजनाओं व निवेश को भी प्रतिबंधित कर रही है। उसने हालांकि, कहा कि रूस में मैरियट द्वारा पहले से संचालित 28 होटल अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।

------------------

रूस ने यूक्रेन के परमाणु अनुसंधान संस्थान को निशाना बनाया

ल्वीव। रूसी सेना ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक परमाणु अनुसंधान संस्थान पर गोलाबारी की, जिससे वहां की इमारतों में आग लगा गई। यूक्रेन के गृह मंत्रालय के एक सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक गोला उस इमारत से टकराया, जहां ऐसे उपकरण रखे गए हैं, जो क्षतिग्रस्त होने पर विकिरण स्त्राव कर सकते हैं। हालांकि, राष्ट्रपति कार्यालय ने स्पष्ट किया कि विकिरण की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रूसी गोलाबारी से इमारत में आग जरूर लगी थी, लेकिन दमकलकर्मियों ने समय रहते उस पर काबू पा लिया।

---------------

यूक्रेन में 19 लाख लोग आंतरिक रूप से विस्थापित : संरा

संयुक्त राष्ट्र। यूक्रेन में युद्ध के बीच जहां 23 लाख से अधिक लोग देश छोड़कर जा चुके हैं, वहीं लगभग 19 लाख नागरिक आंतरिक रूप से विस्थापित हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यूएन प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बृहस्पतिवार को कहा, “आंतरिक रूप से विस्थापित ज्यादातर लोग युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से निकलकर पश्चिमी में ल्वीव की तरफ जा रहे हैं। देश में मानवीय स्थिति तीव्र गति से बिगड़ती ही चली जा रही है।”

------------

रूस में सभी कारोबार बंद करेगा वॉल्ट डिज्नी

न्यूयॉर्क। द वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह रूस में अपनी फिल्मों का प्रदर्शन रोकने के साथ ही अन्य व्यवसायों को भी बंद करने की दिशा में जरूरी कदम उठा रही है।

वॉल्ट डिज्नी के मुताबिक, यूक्रेन में रूसी अभियान के विरोध में कंपनी जिन व्यवसायों को बंद करने की तैयारियों में जुटी है, उनमें क्रूज जहाज का संचालन, नेशनल जियोग्राफिक की मैग्जीन का प्रकाशन और टूर का संचालन, स्थानीय स्तर पर शूटिंग तथा टीवी नेटवर्क का प्रसारण शामिल है।

------------

सरा के शांतिरक्षक अभियानों में तैनात जवानों को वापस बुलाएगा यूक्रेन

जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र को यूक्रेन से इस बात की आधिकारिक अधिसूचना मिली है कि वह विश्व निकाय के छह शांतिरक्षक अभियानों में शामिल अपने सभी 308 सैन्य और पुलिस कर्मियों को वापस बुलाने का इरादा रखता है। यूएन प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूक्रेन ने कांगो में तैनात अपने आठ एमआई-8 हेलीकॉप्टर को भी वापस बुलाने की इच्छा जताई है।

-----------------

रूस में बैकिंग कारोबार समेटेगा जेपी मॉर्गन चेज

न्यूयॉर्क। जेपी मॉर्गन चेज ने बृहस्पिवार को कहा कि वह रूस में अपने बैंकिंग व्यवसाय को समेटने के साथ-साथ कोई अतिरिक्त लेन-देन नहीं करने की योजना बना रहा है।

गोल्डमैन सैश के बाद जेपी मॉर्गन रूस में अपने परिचालन पर रोक लगाने वाला दूसरा बड़ा वैश्विक बैंक है। जेपी मॉर्गन के प्रवक्ता ने कहा कि बैंक यूक्रेन में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए 50 लाख डॉलर की आर्थिक मदद देगा।

-------

स्टेलंटिस ने रूस में कार निर्यात रोका

मिलान। दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी स्टेलंटिस ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह रूस में कार के आयात-निर्यात से जुड़ी सभी परियोजनाएं निलंबित कर रही है।

कंपनी ने कोई और जानकारी नहीं दी। हालांकि, उसने कहा कि रूस में उसके कई कर्मचारी हैं और स्टेलंटिस का मानना है कि कर्मचारियों के भविष्य को लेकर कोई भी कठोर फैसला शासन के निर्णयों से प्रभावित होकर नहीं लिया जाना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\