विदेश की खबरें | न्यूजर्सी में भारतीय दंपत्ति की मौत की जांच कर रहे हैं अमेरिकी अधिकारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी अधिकारी न्यूजर्सी में अपने घर में मृत पाए गए भारतीय दंपत्ति की मौत के मामले में जांच कर रहे हैं। उन्हें संभवत: चाकू मारा गया था।

न्यूयॉर्क, नौ अप्रैल अमेरिकी अधिकारी न्यूजर्सी में अपने घर में मृत पाए गए भारतीय दंपत्ति की मौत के मामले में जांच कर रहे हैं। उन्हें संभवत: चाकू मारा गया था।

आईटी पेशेवर बालाजी भारत रुद्रवार (32) और उसकी पत्नी आरती बालाजी रुद्रवार (30) के शव न्यूजर्सी में नॉर्थ आर्लिंग्टन के रिवरव्यू गार्डन्स परिसर में उनके 21 गार्डन्स टेरेस अपार्टमेंट में मिले।

न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि वे मृतक के परिवार के संपर्क में हैं।

बर्गन काउंटी के अभियोजक मार्क मुसेल्ला ने एक बयान में कहा कि नॉर्थ आर्लिंग्टन पुलिस डिपार्टमेंट और बर्गन काउंटी अभियोजन कार्यालय की प्रमुख अपराधों वाली इकाई ‘मेजर क्राइम यूनिट’ नॉर्थ आर्लिंग्टन के 21 गार्डन्स टेरेस स्थित अपार्टमेंट के अंदर मिले दो व्यक्तियों के शव के मामले की जांच कर रही है।

मुसेल्ला ने कहा कि सात अप्रैल को एक सजग निवासी ने अपने पड़ोसी की कुशलता की चिंता होने पर 911 को फोन किया था जिसके बाद शाम पांच बजकर 40 मिनट पर पुलिस वहां पहुंची।

बयान में कहा गया, “अधिकारियों ने बलपूर्वक फ्लैट में प्रवेश किया और वहां एक पुरुष और महिला को मृत पाया।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\